About Us
आचार्य श्री जय राम जी महाराज
परम पूजनीय ललिताम्बा पीठाधीश्वर आचार्य श्री जय राम जी महाराज का जीवन सदैव प्रचार प्रसार धर्म के प्रचार प्रसार हेतु रहा है महाराज जी के द्वारा सन 1980 में ललिता शक्ति समिति की स्थापना की गई इस संस्था का उद्देश्य देश विदेश में यज्ञ के द्वारा कथाओं के द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों के द्वारा जनमानस का कल्याण करना है सदगुरुदेव के द्वारा भारतवर्ष में अनेकर अनेक प्रकार के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं
आचार्य मनोज मणि शास्त्री जी महाराज
आचार्य जी का जीवन बाल्यावस्था सहित धार्मिक कार्यों में सदैव रहा है आप बाल्यावस्था से ही धर्म के प्रचार प्रचार में आपकी रुचि थी इंग्लिश मीडियम की पढ़ाई करने के बाद आपने अपने को सनातन धर्म की सेवा के लिए आपने श्रीमद् भागवत कथा राम कथा और अन्य पुराने को माध्यम बनाकर समाज कल्याण के लिए अग्रषित है
हमारे संस्थान:
ललिताम्बा तपोभूमि आश्रम (सुखबीर नगर दिल्ली)
आचार्य श्री जयराम जी महाराज सतगुरुदेव के द्वारा सबसे पहले ललिताम्बा तपोभूमि आश्रम सुखबीर नगर दिल्ली में प्रमुख कार्यालय स्थापित किया गया जहां से सभी आश्रमों का संचालन किया जाता है यह स्थान बहुत ही रमणीय है जहां पर आचार्य विद्वानों के द्वारा समय-समय पर विधि विधान से अनेकानेक प्रकार के वैदिक अनुष्ठान संपन्न किए जाते हैं
ललितम्बा शक्ति पीठ रमपुरवा धाम
ललितम्बा शक्ति पीठ रमपुरवा धाम जहां पर सदगुरु देव के द्वारा गरीब ब्राह्मण बालकों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है और इन बालकों को वेद और पुराणों के माध्यम से ज्ञान प्रदान किया जाता है
ललिताम्बा गो तीर्थ रमपुरवा धाम जिला सतना मध्य प्रदेश
ललिताम्बा गो तीर्थ में आज 4000 गौ माताओ की सेवा हो रही है यहां पर वह गौ माताएं आती हैं जो वृद्ध है दूध नहीं दे सकती ऐसी गौ माताओ की सेवा यहां पर होती है